कलश शोभायात्रा के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

केवटी में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही क्यामचक गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ पूजनोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:53 AM (IST)
कलश शोभायात्रा के साथ नवाह महायज्ञ शुरू
कलश शोभायात्रा के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

दरभंगा। केवटी में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही क्यामचक गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ पूजनोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ। शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। महायज्ञ के आचार्य शशिकांत झा ने पूजा अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजी अंजली, तुलसी,मानसी, राधा, पूजा सहित 251 कुंवारी कन्याएं गाजेबाजे और महादेव की आकर्षक झांकी के साथ माथे पर कलश लेकर निकली। जय श्री राम व हर हर महादेव, बजरंग बली तथा राधा कृष्ण की जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। कन्याएं महायज्ञ स्थल से चलकर विभिन्न गांवों की परिक्रमा करते हुए उतरवाहिणी कमला गोपेश्वरनाथ शिव मंदिर क्यामचक स्थित उत्तर वाहिनी कमला नदी से जल लेकर पुन: महायज्ञ स्थल पर पहुंची। राधा-कृष्ण एवं देवी-देवताओं के आह्वान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापित किया गया। हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डाली गई। जय सीताराम, सीताराम, सीताराम जय सीताराम महामंत्र जाप के संग नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ। समिति के अध्यक्ष हरिकांत राय, सचिव रामश्रेष्ठ यादव, भागीरथ यादव उर्फ बब्लू यादव, सुरेन्द्र कुमार, राजलाल, रामचरण, प्रवीण, बाल भारती के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि शोभायात्रा के सहभागी बने।

chat bot
आपका साथी