संयुक्त निदेशक ने कॉलेज के नए भवन का किया निरीक्षण

दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के तीन मंजिला नए भवन का निरीक्षण गुरुवार को विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग बिहार सरकार के संयुक्त निदेशक मो. मोबिन अली ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 11:51 PM (IST)
संयुक्त निदेशक ने कॉलेज के नए भवन का किया निरीक्षण
संयुक्त निदेशक ने कॉलेज के नए भवन का किया निरीक्षण

दरभंगा। दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के तीन मंजिला नए भवन का निरीक्षण गुरुवार को विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग बिहार सरकार के संयुक्त निदेशक मो. मोबिन अली ने किया। 34 करोड़ की लागत से निर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियरों की भागेदारी सबसे अधिक होती है। इसके लिए उन्हें आधुनिक संसाधनों से भी लैस होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नए भवन के स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कर्मशाला सहित अन्य विभागों के भवनों में बारी-बारी से जाकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं, कार्यपालक अभियंता को 15 मार्च तक नए भवन को हैंडओवर करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अचित्य, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. बीके रॉय, डॉ. आरके झा, डॉ. एके चौधरी सहित निरीक्षण टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी