शिक्षा के साथ खेलकूद का छात्र जीवन में अहम योगदान

केवटी प्रखंड के बाढ़पोखर स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय महेसाजान गठुली में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोटर्स मीट 2018 तरंग प्रतियोगिता का उदघाटन प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:03 PM (IST)
शिक्षा के साथ खेलकूद का छात्र जीवन में अहम योगदान
शिक्षा के साथ खेलकूद का छात्र जीवन में अहम योगदान

दरभंगा। केवटी प्रखंड के बाढ़पोखर स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय महेसाजान गठुली में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोटर्स मीट 2018 तरंग प्रतियोगिता का उदघाटन प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता मवि महेसाजान गठुली के प्रधानाध्यापक इन्द्रजीत प्रसाद ने की। संचालन उमावि लालगंज के प्रधानाध्यापक रामदेव यादव ने किया। मौके पर प्रभारी बीईओ ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद का छात्र जीवन में अहम योगदान है। खेल से बच्चों के शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। पूर्व बीआरपी डॉ.जितेन्द्र राम ने कहा कि शिक्षा जगत में खेल का बहुत बड़ा महत्व है। जिस तरह डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस आदि के लिए लोग तैयारी करते हैं। उसी तरह खेल जैसे कबड्डी, खो- खो, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेलों के लिए भी तैयारी करते हैं। खेल से स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्वास्थ्य ठीक रहने से पठन पाठन में भी मन लगता है।प्रतियोगिता में प्रखंड के बारह संकुलों से आए 288 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से सीआरसी खिरमा-पथरा से रिया कुमारी व बालक वर्ग से सीआरसी छतवन बेसिक से राकेश कुमार चौपाल, 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से सीआरसी लदारी से खुशबू कुमारी एवं बालक वर्ग से सीआरसी रैयाम फैक्ट्री से सोनू कुमार पासवान, 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से सीआरसी केवटी बालक से मंतसा कुमारी व बालक वर्ग से सीआरसी मझिगामा से रोबीन कुमार, 4 गुणे 100 मीटर रिले दौड़ में बालिका वर्ग से सीआरसी मझिगामा से उमा भारती, कविता कुमारी, मुन्नी कुमारी व मीनू कुमारी एवं बालक वर्ग से सीआरसी छतवन बेसिक से राजनारायण पासवान, विक्की कुमार सहनी, रोहित कुमार मंडल तथा पप्पू कुमार मंडल, ऊंची कूद में बालिका वर्ग से सीआरसी मझिगामा से ¨रकी कुमारी एवं बालक वर्ग से सीआरसी पचाढ़ी से विक्की कुमार पासवान, लंबी कूद में बालिका वर्ग से सीआरसी पचाढ़ी से चांदनी कुमारी एवं बालक वर्ग से सीआरसी महेसाजान गठुली से मो.अली हुसैन, शाटपुट में बालिका वर्ग से सीआरसी पचाढ़ी से शिल्पी कुमारी एवं बालक वर्ग से इसी सीआरसी से संजीव कुमार, डिस्कस थ्रो में बालिका वर्ग से सीआरसी पचाढ़ी से सोनी कुमारी एवं बालक वर्ग से सीआरसी खिरमा- पथरा से विवेक कुमार ने बाजी मारी। वहीं ऊंची कूद में उमावि पचाढ़ी से चांदनी कुमारी, डिस्कस थ्रो में सोनी कुमारी एवं शाटपुट में सत्यनारायण चौधरी तथा लंबी कूद में उमावि रैयाम फैक्ट्री से चंदन कुमार ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक अमर कुमार गोइत, धनिक लाल ¨सह, लालबाबू यादव व रामसेवक साहु मौजूद थे। मौके पर बीआरपी विभा, लेखापाल जगदीप पासवान, विकास दत्ता, मोहन दास, राकेश कुमार, सुबोध दास, मुख्तार हुसैन, बैधनाथ भगत, अशोक कुमार, बनारसी चौपाल, कमरे आलम, वसीम अहमद, एकराम हैदर, केदार प्रसाद, महाशंकर झा, अनवारूल हसनैन अनवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी