हेलमेट जांच को सभी थानाध्यक्ष रहें गंभीर : आइजी

दरभंगा। मिथिला क्षेत्र के आइजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी बाबू राम और नगर एसपी योगेंद्र कुमार के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हेलमेट चेकिग अभियान को लेकर सभी थानाध्यक्षों को गंभीर रहने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:15 AM (IST)
हेलमेट जांच को सभी थानाध्यक्ष रहें गंभीर : आइजी
हेलमेट जांच को सभी थानाध्यक्ष रहें गंभीर : आइजी

दरभंगा। मिथिला क्षेत्र के आइजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी बाबू राम और नगर एसपी योगेंद्र कुमार के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हेलमेट चेकिग अभियान को लेकर सभी थानाध्यक्षों को गंभीर रहने को कहा। नियमित रूप से हेलमेट चेकिग करने और वाहन चालकों को जागरूक करने को कहा। अपराध नियंत्रण पर उन्होंने विशेष तौर पर चर्चा की। बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी, अन्यथा गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का उन्होंने निर्देश दिया। कहा कि आम लोगों से मदद लेकर कारोबारियों पर त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने और समय से पूर्व कार्रवाई करने को कहा। कहा कि जिस थाना के पास अपनी भूमि नहीं है, वहां महिला सिपाहियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करें। लंबित मामलों और पॉकेट डिस्पोजल को लेकर भी उन्होंने विशेष निर्देश दिए। बताया कि दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तारी, शराब बरामदगी और वाहन चेकिग में इस सप्ताह मिथिला क्षेत्र के तीनों जिलों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। दरभंगा में 12 शातिर अपराधियों के अलावा 146 वारंटियों और प्राथमिकी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, मधुबनी पुलिस ने 26 शातिर अपराधियों के अलावा 97 एवं समस्तीपुर पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों के साथ 89 वारंटियों और प्राथमिकी आरोपितों को गिरफ्तार की है। दरभंगा पुलिस ने इस सप्ताह 1321 लीटर विदेशी शराब की बरामदी की है। जबकि, मधुबनी पुलिस ने 1086 लीटर और समस्तीपुर पुलिस ने 469 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। दरभंगा पुलिस ने एक पिस्टल, मधुबनी पुलिस ने तीन पिस्टल के साथ 10 कारतूस, एक खोखा और एक मैगजीन की बरामदी की है और समस्तीपुर पुलिस ने दो पिस्टल के साथ चार कारतूस बरामद की है। वाहन चेकिग में दरभंगा पुलिस ने 5 वाहनों को जब्त कर एक लाख एक हजार, मधुबनी पुलिस ने 22 वाहनों को जब्त कर 21 हजार और समस्तीपुर पुलिस ने 5 वाहनों को जब्त कर 33 हजार रुपये जुर्माना वसूला हैं।

chat bot
आपका साथी