बेनीपुर में शिक्षण संस्थान की हालत ठीक करे सरकार

बेनीपुर में सरकारी कागज पर बहुत कुछ है। लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिखता है। आशापुर कोशी आईबी प्रांगण में सरकारी स्तर पर चिह्नित जमीन पर आइटीआइ कॉलेज भवन की बात हो अथवा बहेड़ा स्थित अयाची महिला महाविद्यालय के पूर्ण रुपेण सरकारीकरण हो।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:17 AM (IST)
बेनीपुर में शिक्षण संस्थान की हालत ठीक करे सरकार
बेनीपुर में शिक्षण संस्थान की हालत ठीक करे सरकार

दरभंगा । बेनीपुर में सरकारी कागज पर बहुत कुछ है। लेकिन, जमीन पर कुछ भी नहीं दिखता है। आशापुर कोशी आईबी प्रांगण में सरकारी स्तर पर चिह्नित जमीन पर आइटीआइ कॉलेज भवन की बात हो अथवा बहेड़ा स्थित अयाची महिला महाविद्यालय के पूर्ण रुपेण सरकारीकरण हो। स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने कहा कि यहां के युवाओं का सबसे पहला यहीं सवाल होता है कि इस अनुमंडल में हमारे सपने को सरकार कब साकार करेगी। युवाओं का सपना बेहतर स्कूल कॉलेज का है। कहा कि सरकार और प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आशापुर में आइटीआइ कॉलेज भवन निर्माण का कार्य शुरू होना चाहिए। सरकारी कागजों में जमीन जब चिह्नित हो गई। लेकिन, निर्माण कार्य क्यों नहीं शुरू हो रहा है। दूसरी ओर, बहेडा स्थित अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय का सरकारीकरण करवाने की घोषणा तो पूर्व सांसद सहित कई जनप्रतिनिधि कर चुके हैं। दुर्भाग्य देखिए कि सरकारीकरण की बात तो दूर महाविद्यालयों की स्थिति बिगडती ही जा रही है। सरकार यहां के शिक्षण संस्थानों की हालत ठीक करे। -

chat bot
आपका साथी