संसद में गोपाल जी ठाकुर ने उठाई दरभंगा में एम्स की मांग

सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 06:43 AM (IST)
संसद में गोपाल जी ठाकुर ने उठाई दरभंगा में एम्स की मांग
संसद में गोपाल जी ठाकुर ने उठाई दरभंगा में एम्स की मांग

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। सदन में अपनी बात रखते कहा कि बिहार सरकार की ओर से दरभंगा में अवस्थित डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन पर एम्स के निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। भारत सरकार द्वारा गठित एक कमेटी ने जांच प्रतिवेदन सरकार को दिया, जिसमें कुछ त्रुटियां दिखाई गई। इन सभी त्रुटियों का निराकरण भी संभव है। सांसद ने कहा कि यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ है। यहां के लोगों को हर वर्ष बाढ़ और सुखाड़ का सामना करना पड़ता है। कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार के 22 जिले और पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले के सात करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा और वर्षों से इस क्षेत्र के चिर-प्रतीक्षित मांग भी पूरा हो जाएगी। सांसद के इस मांग पर जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, संजीव साह, डॉ. रामचंद्र प्रसाद, सुजीत मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, विजय चौधरी, अमलेश झा, मुकुंद चौधरी, राजू तिवारी, गणेश महथा, अभयानंद झा, विवेकानंद पासवान, हेमंत झा, रमाशंकर ठाकुर, पारसनाथ चौधरी, संतोष पासवान, राजेश रंजन, वीणा झा, राजेंद्र चौपाल, अशोक अमर यादव आदि ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी