पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी गए सेल्फ आइसोलेशन में

दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू नेता मो. अली अशरफ फातमी रविवार की शाम तीन सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। अपने खाजासराय स्थित आवास पर तीन सप्ताह तक वह अकेले रहेंगे। इस दौरान किसी से भेंट नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:15 AM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी गए सेल्फ आइसोलेशन में
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी गए सेल्फ आइसोलेशन में

दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू नेता मो. अली अशरफ फातमी रविवार की शाम तीन सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। अपने खाजासराय स्थित आवास पर तीन सप्ताह तक वह अकेले रहेंगे। इस दौरान किसी से भेंट नहीं होगी। यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों को भी उन्होंने अपने कमरे में आने से मना कर दिया है। यदि किसी को कोई बात करनी हो तो वह मोबाइल से संपर्क कर सकता है। फातमी ने कोरोना वायरस को लेकर मिथिलावासियों से अपील किया है कि वह सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलें। इस बीमारी को हल्के में बिल्कुल नहीं लें। जिन लोगों की शादी या किसी प्रकार का समारोह पहले से निर्धारित है, वह स्थगित कर दें। यदि समारोह करना जरूरी हो तो दो-चार लोगों के साथ संपन्न कर लें। किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दें, चाहे वह सामाजिक हो, वैवाहिक हो या धार्मिक समारोह हो। नमाज पढ़ने में भी ध्यान रखें कि जो नमाज अकेले पढ़ी जा सकती है, उसे अकेले ही पढ़ लें। उन्होंने सावधान किया कि विश्व के विकसित देश आज लॉकडाउन पर चले गए हैं। जबकि, उनके पास हमसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इसलिए, यह हम भारतीयों का कर्तव्य बनता है कि हम विशेष सावधानी बरतें और कोई ऐसा काम ना करें जिससे कोरोना के प्रसार में सरकार के अंकुश लगाने की मुहिम में बाधा उत्पन्न हो।

chat bot
आपका साथी