खेल में हिट, ड्यूटी में भी रहे फिट : पूर्व केंद्रीय मंत्री

खेल के मैदान से लेकर रेल के विकास में पवन सिंह की महती भूमिका रही है। इसे लोग चाहकर भी नहीं भूल सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:14 AM (IST)
खेल में हिट, ड्यूटी में भी रहे फिट : पूर्व केंद्रीय मंत्री
खेल में हिट, ड्यूटी में भी रहे फिट : पूर्व केंद्रीय मंत्री

दरभंगा। खेल के मैदान से लेकर रेल के विकास में पवन सिंह की महती भूमिका रही है। इसे लोग चाहकर भी नहीं भूल सकते हैं। अच्छे क्रिकेटर होने के साथ उन्होंने नौकरी में रहते हुए भी स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया। खेल में हिट रहने के साथ ड्यूटी में हमेशा फिट रहे। पवन आज भले ही सेवानिवृत हो रहे हैं, लेकिन आज भी उनमें सामाजिक सरोकार के लिए कर गुजरने की क्षमता है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कही। वे दरभंगा जंक्शन के दरभंगा हॉल में सीटीटीआइ पवन कुमार सिंह के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान दरभंगा-समस्तीपुर, दरभंगा-जयनगर, सकरी-निर्मली और सकरी-बिरौल रेलखंड के विकास और ट्रेनों के परिचालन को लेकर जो भी किया, उसमें पवन सिंह का अहम योगदान रहा है। उनके विचार से सरयू-यमुना, कमला-गंगा इंटरसिटी, गंगासागर एक्सप्रेस, बागमती आदि नदियों नामों से ट्रेनों का परिचालन कराया गया। फातमी ने सरकार के जल जीवन हरियाली योजना को देखते हुए उपहार में पौधा भेंट करते हुए कहा कि पवन पर्यावरण संरक्षण के प्रति अब नई पारी की शुरूआत करेंगे। स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, डीसीएसएम सरस्वती चंद्रा ने कहा कि बेहतर राजस्व देने वाले पवन सिंह आज नौकरी से सेवानिवृत हुए हैं। लेकिन, रेलवे उनके अनुभव का लगातार लाभ लेती रहेगी। इंडियन रेलवे टिकट चेकिग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की ओर आयोजित समारोह में रेलवे कई वरीय अधिकारियों के साथ राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने भाग लिया। एन खान और अभिषेक कुमार के संयुक्त संचालन में सीटीटीआइ बीसी दत्ता, अभिनंदन कुमार, राकेश सिंह, अर्जुन राऊत, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, डीसी झा, मदन महासेठ, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ. मुरारी मोहन झा, प्रो. जीवकांत मिश्र, प्रो. अमलेंदु शेखर पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।

-----------------

chat bot
आपका साथी