दरभंगा एयरपोर्ट पर फेंसिग कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते से

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर चेन लिक फेंसिग का कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने के आसार है। चेन लिक फेंसिग के लिए पहली बार हुई निविदा की प्रक्रिया में मात्र एक टेंडर गिरने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:19 AM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट पर फेंसिग कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते से
दरभंगा एयरपोर्ट पर फेंसिग कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते से

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर चेन लिक फेंसिग का कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने के आसार है। चेन लिक फेंसिग के लिए पहली बार हुई निविदा की प्रक्रिया में मात्र एक टेंडर गिरने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया। इसके कारण समय से कार्य शुरू नहीं हो सका। जानकार बताते है कि चेन लिक फेंसिग का पुन: टेंडर किया गया है। मात्र काम आवंटित करना बाकी रह गया है। काम आवंटित होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, एयरपोर्ट परिसर को जंगली जानवरों से मुक्ति दिलाने को लेकर पूरे एयरपोर्ट परिसर के नौ किलोमीटर के दायरे में चेन लिक फेंसिग का कार्य किया जाना है। चेन लिक फेंसिग कार्य पूरा होने के बाद परिसर एयरपोर्ट परिसर को जंगली जानवरों से मुक्ति मिल जाएगी। यहां से जंगली जानवरों को वाल्मिकीनगर भेजा जाएगा। हालांकि, चेन लिक फेंसिग को लेकर जंगलों की सफाई का कार्य किया जा चुका है। बता दें कि राज्य सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए चेन लिक फेंसिग सहित एयरपोर्ट की चाहरदीवारी को ऊंचा करने एवं फुट ब्रिज बनाने को लेकर करीब 5.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसमें करीब तीन करोड़ की राशि से फुट ब्रिज व ढ़ाई करोड़ की राशि से चेन लिक फेंसिग व एयरपोर्ट की चाहरदीवारी को ऊंचा करने का काम किया जाएगा।

---------

एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठने में परेशानी

दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और बैठने की क्षमता का विस्तार नहीं होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग यात्री, महिलाएं व बच्चे के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। बता दें कि वर्तमान में एयरपोर्ट पर यात्रियों की बैठने की क्षमता करीब तीन सौ के आसपास है। जबकि, प्रतिदिन यहां से आवाजाही करने वालों की संख्या करीब तीन हजार के आसपास है।

------

chat bot
आपका साथी