बीएसएनएल का लिक फेल रहने से उप-डाकघर में कामकाज ठप

दरभंगा। बहेड़ा उप डाकघर में बीते दो सप्ताह से अधिक समय से बीएसएनएल लिक फेल रहने के कारण सभी तरह के कार्य पूरी तरह ठप हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 12:48 AM (IST)
बीएसएनएल का लिक फेल रहने से उप-डाकघर में 
कामकाज ठप
बीएसएनएल का लिक फेल रहने से उप-डाकघर में कामकाज ठप

दरभंगा। बहेड़ा उप डाकघर में बीते दो सप्ताह से अधिक समय से बीएसएनएल लिक फेल रहने के कारण सभी तरह के कार्य पूरी तरह ठप हैं। ग्राहकों को इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुकन्या योजना का खाता भी नहीं खुल पा रहा है। बता दें कि एक माह पूर्व भी लिक फेल रहने के कारण ग्राहकों से लेकर विभागीय कार्य पूरी तरह बाधित थे। बीएसएनएल में शिकायत के बावजूद अब तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है। उप डाकघर बहेड़ा में शुक्रवार को सझुआर गांव की रुक्मिणी देवी, विभा देवी, रमौली गांव की निर्मला देवी, आशापुर के राशीद खां, नीलम देवी, बेलौन गांव के राम सेवक महतो, विकुपट्टी की रेणु देवी, चौगमा के तरुण कुमार झा आदि ने बताया कि डाकघर में राशि जमा व निकासी करने आए थे, लेकिन लिक फेल रहने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा। लोगों ने बताया कि इस डाकघर में बार-बार लिक फेल रहने के कारण निराश लौटना पड़ रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि परिजन बीमार हैं, लेकिन राशि नहीं निकलने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है। बीते सप्ताह भी यहां आकर निराश लौटना पड़ा था। मंगलवार को भी वही हाल है। ग्रामीण डाकपाल मनु सिंह आदि का कहना था कि बीते दो सप्ताह से अधिक समय से लिक फेल रहने के कारण डाकघर का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इन समस्याओं से डाक विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बीएसएनएल का लिक फेल रहने की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी की गई है, लेकिन वे उदासीन बने हैं और डाकघर का कामकाज ठप पड़ा है।

chat bot
आपका साथी