15 तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम

दरभंगा। मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. विनोद बैठा ने विश्वविद्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:49 AM (IST)
15 तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम
15 तक चलाया जाएगा गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम

दरभंगा। मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. विनोद बैठा ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों व संस्थानों के प्रधानाचार्यों व निदेशकों, नोडल पदाधिकारियों व राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सूचित किया है कि क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों की ओर से दीवाल चित्र, पौधरोपण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई, सैनिटाइजेशन व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है। इसमें सरकार की ओर से जारी मानक मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अधिक से अधिक स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही है। यह कार्यक्रम का आयोजन आठ से 15 अगस्त तक किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. विनोद बैठा ने सभी से अनुरोध किया है कि उपर्युक्त वर्णित कार्यक्रमों को करवा कर संलग्न फॉर्मेट में उसकी रिपोर्ट, फोटोग्राफ व पेपर कटिग राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग, मिथिला विश्वविद्यालय के ईमेल पर भेजने की बात कही। -------------

chat bot
आपका साथी