कालिख पोतने के खिलाफ दिया धरना

देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के खिलाफ कायस्थ महासभा के सदस्यों ने शनिवार को नगर भवन में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:47 AM (IST)
कालिख पोतने के खिलाफ दिया धरना
कालिख पोतने के खिलाफ दिया धरना

दरभंगा । देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के खिलाफ कायस्थ महासभा के सदस्यों ने शनिवार को नगर भवन में धरना दिया। इस दौरान सभी सदस्य उपवास पर रहे। सभा की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष ओंकार प्रसाद ¨सह ने की। वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण इस प्रकार की अशोभनीय घटना हुई है। अभी तक कालिख पोतने वालों को प्रशासन ने चिन्हित नहीं किया है। प्रशासन को चाहिए कि वह अविलंब इसके दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें। महासभा ने यह भी निर्णय लिया है 3 दिसंबर को राजेंद्र जयंती आयोजित की जाए। सभा को जितेंद्र कुमार ¨सहा,चंदन प्रभाकर, संजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, मुचकुंद ठाकुर, महेंद्र लाल दास, विनीत कुमार वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी