उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण नहीं हो सका क्षेत्र का विकास

विगत चार वर्षों में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 12:56 AM (IST)
उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण नहीं हो सका क्षेत्र का विकास
उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण नहीं हो सका क्षेत्र का विकास

दरभंगा। विगत चार वर्षों में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। अधिकांश गांव के बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर गए। केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसे विकासात्मक कार्य करने वाले प्रधानमंत्री के बावजूद दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद की घोर उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका। जिसका जवाब जनता को देना होगा। यें बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा ने कहीं। वे शुक्रवार को क्षेत्र के मझौडा गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण ठाकुर व जदयू नेता लक्ष्मण ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि राज्य की अन्य लोकसभा क्षेत्र में भाजपा एवं जदयू समर्थित सांसदों ने कई विकासात्मक सहित बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में कराई, लेकिन दरभंगा लोकसभा सभा क्षेत्र में एक भी केंद्र प्रायोजित बड़ी योजना प्रारंभ नहीं हो सकी। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेवार है? किसी क्षेत्र का विकास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के ठीक रहने से ही होता है। गलत व्यक्ति को चुनकर भेजने से क्षेत्र का विकास कभी नहीं हो सकता। विगत 15 वर्ष पहले बिहार की क्या स्थिति थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद बिहार की स्थित कैसे बदल गई, इस बात की चर्चा देश-विदेश में भी हो रही हैं। मुख्यमंत्री मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। वे बेनीपुर सहित पूरे जिला के लोगों के आशीर्वाद की बदौलत शिखर पर पहुंचे हैं। राजनीति में नेता की ताकत जनता होती है। उनके ही प्रयास से बेनीपुर में नगर परिषद कार्यालय व उप कोषागार कार्यालय की स्थापना हुई। जनसंवाद कार्यक्रम के बाद श्री झा ने मझौडा गांव में 20 जून को मंदिर में होनेवाले शंकर भगवान की मूर्ति की स्थापना को लेकर प्रांगण व तालाबों का निरीक्षण किया। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव शिवनंदन ¨सह, अमित कुमार राय बिट्टू, कीर्तिमोहन झा, मिथिलेश राय, कारीलाल देव, राधेश्याम ठाकुर, विनय कुमार झा मुन्ना, भाजपा नेता रामसागर ठाकुर, विजय ठाकुर, राजीव ठाकुर, सुशील ठाकुर सहित एनडीए गठबंधन के दर्जनों नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी