फरार आरोपितों की गिरफ्तारी कर पीड़ित में जताएं कानून का विश्वास : डीआइजी

दरभंगा । दरभंगा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर 541 शातिरों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें मधुबनी में 18

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:57 AM (IST)
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी कर पीड़ित में जताएं कानून का विश्वास : डीआइजी
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी कर पीड़ित में जताएं कानून का विश्वास : डीआइजी

दरभंगा । दरभंगा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर 541 शातिरों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें मधुबनी में 187, दरभंगा में 185 और समस्तीपुर में 169 आरोपित शामिल हैं। उक्त जानकारी डीआइजी क्षत्रनील ¨सह ने देते हुए कहा कि तीनों जिलों में लगातार चलाए गए एस ड्राइव के कारण इतनी संख्या में आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, इस आंकड़ा से उतने संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने तीनों जिले के एसपी को ग्राउंड लेवल पर छापेमारी करने और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के आकंड़े को शून्य करने का आदेश दिया। कहा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी से पीड़ित लोगों में न्याय के प्रति भरोसा जगेगा। हमे उन विश्वास को कायम करना है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाने क्षेत्र में 15 जनवरी को घटित डकैती में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उछ्वेदन दिया गया। वहीं समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर और अंगारघाट थाने क्षेत्र में घटित आ‌र्म्स एक्ट मामले में आरोपितों की गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 21 खोखा, 3 कारतूस सहित एक स्कार्पियो, एक कार, चार पहिया वाहन एक, 11 बाइक, एक स्कूटी सहित 24 हजार एक सौ रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं तीनों जिले में 94 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर 6819.025 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है। इसमें मधुबनी में 43 कारोबारियों के पास से 1124.865 लीटर, समस्तीपुर में 31 कारोबारियों के पास से 5565.885 लीटर और दरभंगा में 20 कारोबारियों के पास से 1129.275 लीटर शराब बरामद की गई। डीआइजी ¨सह ने बताया कि चे¨कग अभियान में सबसे अधिक दरभंगा पुलिस ने 3 लाख 48 हजार रुपये बतौर जुर्माने की राशि वसूल की है। जबकि, समस्तीपुर एक लाख 13 हजार और मधुबनी पुलिस ने मात्र 75 हजार एक सौ रुपये की वसूली की गई है।

chat bot
आपका साथी