दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल न्यायालय में 12 दिसंबर को वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत

दरभंगा। व्यवहार न्यायालय दरभंगा बेनीपुर और बिरौल में 12 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 12:28 AM (IST)
दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल न्यायालय में 12 दिसंबर को वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत
दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल न्यायालय में 12 दिसंबर को वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत

दरभंगा। व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर और बिरौल में 12 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी सुनवाई के लिए दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल के लिए विभिन्न न्यायाधीशों के अलग-अलग बेंच बनाए गए हैं, जिनमें संबंधित विषयों के चिन्हित मामलों की सुनवाई कर मामलों का निबटारा मध्यस्थता के आधार पर किया जाएगा। दरभंगा व्यवहार न्यायालय के एडीआर सह मेडिएशन (वैकल्पिक विवाद समाधान सह मध्यस्थता केंद्र) में व्यवहार न्यायालय दरभंगा में चल रहे मामलों की सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत में दिन के 10.30 बजे से की जाएगी। दरभंगा के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे आपराधिक एवं दीवानी मामलों की सुनवाई के लिए अलग-अलग बेंच गठित की गई है। आपराधिक अपील एवं दीवानी अपील से संबंधित फैमिली कोर्ट (परिवार न्यायालय) के सभी मामले की सुनवाई एडीजे प्रथम संजय अग्रवाल की बेंच में, डिस्ट्रिक्ट जज, सभी एडीजे एवं एडीजे बेनीपुर के कोर्ट में चल रहे मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) से संबंधित सभी आपराधिक एवं दीवानी मामलों से संबंधित सभी प्रकार के दावे की सुनवाई एडीजे सप्तम संपत कुमार की बेंच में होगा। मुंसिफ डिवीजन, सब जज न्यायालय एवं बीएसएनएल के सभी दीवानी मामलों की सुनवाई मोहम्मद जावेद आलम, सब जज सह एसीजेएम प्रथम, दरभंगा की बेंच में होगा। सभी न्यायधीश के यहां चल रहे सभी बैंक से संबंधित मामले की सुनवाई सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दीपक कुमार की बेंच में, सीजेएम, सभी एसीजेएम एवं सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चल रहे बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई सब जज पंचम सह एसीजेएम पंचम रोहित कुमार की बेंच में होगा। सीजेएम और सभी एसीजेएम के न्यायालय में (बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित मामलों को छोड़कर) सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई सब जज सप्तम सह एसीजेएम सप्तम दीपांजन मिश्रा की बेंच में होगा। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय में (बिजली, श्रम विवाद, वजन और मापी तथा वन विभाग से संबंधित मामलों को छोड़कर) सभी प्रकार के आपराधिक मामलों की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट फ‌र्स्ट क्लास रोमी कुमारी की बेंच में होगा।

----------

बिरौल व बेनीपुर न्यायालय में भी बना बेंच

व्यवहार न्यायालय बेनीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10:30 बजे से किया जाएगा। सभी न्यायालय के सभी प्रकार के आपराधिक एवं दीवानी मामलों की सुनवाई एसीजेएम प्रथम, बेनीपुर दीपक कुमार की बेंच में तथा बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित सभी मामले की सुनवाई एसीजेएम तृतीय, बेनीपुर प्रणव कुमार भारती की बेंच में होगा। वहीं, बिरौल व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी न्यायालय में चल रहे सभी प्रकार के दीवानी एवं आपराधिक मामलो की सुनवाई एसीजेएम प्रथम बिरौल रंजीत प्रसाद की बेंच में तथा बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित मामलों की सुनवाई एसीजेएम चतुर्थ, बिरौल महेंद्र प्रसाद यादव की बेंच में होगा।

chat bot
आपका साथी