जनता के आंदोलन का हो रहा दमन : बैधनाथ

बिरौल मेंअखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। एरिया सचिव मनोज यादव और ऐपवा के माला कुमारी नेतृत्व में मार्च बिरौल कोठीपुल से बस स्टैंड होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 12:46 AM (IST)
जनता के आंदोलन का हो रहा दमन : बैधनाथ
जनता के आंदोलन का हो रहा दमन : बैधनाथ

दरभंगा । बिरौल मेंअखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। एरिया सचिव मनोज यादव और ऐपवा के माला कुमारी नेतृत्व में मार्च बिरौल कोठीपुल से बस स्टैंड होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा। जहां हुई सभा को संबोधित करते हुए माला कुमारी ने कहा कि जीविका समुह से जुड़ी महिलाओं का ऋण माफी, किसान बटाईदार को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा को लेकर सरकार उदासीनता बरत रही है। एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू के शासन में अधिकारीओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। भाकपा-माले के जुलूस को देख बिरौल के तानाशाह एसडीओ कोविड का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश करते हैं। यह सघी मानसिकता को दर्शाता है। इसके लिए जनता से माफी मांगने की मांग की। मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा की राशन रोजगार के सवाल को हल करने के वजाय जनता के आंदोलन का दमन करना भाजपा-जदयू सहित अधिकारीओं के मानसिकता को निदा करता हूं। राहत, राशन और रोजगार के सवाल को हल करने का मांग किया। वहीं माला कुमारी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम से 11 सुत्री मांग पत्र एसडीओ को सौंपा। मौके पर विशंभर पासवान, रामकिशुन साह, राजेन्द्र राम, राजेन्द्र यादव, बुधन चौपाल, राधे साहु , बिन्दे सदा, पुनीता देवी, कमली देवी, मंजु देवी, आशा देवी, दुर्गा देवी, पवित्री देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

-------

chat bot
आपका साथी