शहीद अमरनाथ के घर पहुंचे सीआइएसएफ के एडीजी

डीआइजी एसएन ¨सह सोमवार को र्कोथू पहुंचे।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 03:00 AM (IST)
शहीद अमरनाथ के घर पहुंचे सीआइएसएफ के एडीजी
शहीद अमरनाथ के घर पहुंचे सीआइएसएफ के एडीजी

दरभंगा। सीआइएसएफ के शहीद जवान अमरनाथ मिश्र के परिजनों से मिलने एडीजी आरके मिश्रा तथा डीआइजी एसएन ¨सह सोमवार को र्कोथू पहुंचे। औरंगाबाद में साथी जवान ने गालीबारी कर के अमरनाथ मिश्र की हत्या कर दी थी। गांव पहुंच कर अधिकारियों ने शहीद जवान के परिजनों को संत्वाना दी। वहीं वृद्ध पिता उग्र नारायण मिश्र को एडीजी ने दो लाख रुपये का चेक दिया। वहीं पत्नी संगीता देवी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। जवान की पत्नी संगीता देवी ने अधिकारियों से एक पुत्र को विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की। इस पर श्री मिश्र ने कहा पूरे विभाग की सहानभूति आप के परिवार के साथ है। हम लोग एक परिवार के सदस्य हैं। आप को तथा आपके परिवार के लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। विभागीय दिशा- र्निदेश तथा तयमानक के मुताबिक यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में दोनों अधिकारी श्राद्ध स्थल पर गए, जहां श्राद्धकर्म कर रहे मृत जवान के पुत्र मनीष कुमार मिश्र को संत्वाना दी। इसके बाद दोनों अधिकारी प्रसिद्ध ज्वालामुखी माता के दर्शन के लिए कसरौर गांव गए मंदिर में पूजा अर्चना की। मौके पर पूर्व विधायक गोपाल जी ठाकुर, बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार, बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ रंभु ठाकुर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद मिश्र, डॉ. मुरारी मोहन झा, उदय शंकर चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रदीप ठाकुर, जयराम चौधरी व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी