समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई निर्देश

वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने विहित प्रपत्र में बीईओ से प्रतिवेदन की मांग की। लेकिन, बीईओ सहित बीआरसीसी व सीआरसीसी द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जा सका।

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jul 2016 01:20 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 01:20 AM (IST)
समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई निर्देश

दरभंगा। वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने विहित प्रपत्र में बीईओ से प्रतिवेदन की मांग की। लेकिन, बीईओ सहित बीआरसीसी व सीआरसीसी द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसपर बीडीओ को संबंधित बीईओ, बीआरसीसी व सीआरसीसी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। बैठक में बाढ़ की स्थिति का भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया। वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बीडीओ को निर्देश दिया कि हरहाल में 5 अगस्त तक पेंशनधारियों का डाटा डिजिटाईजेशन पूर्ण करें। अन्यथा संबंधित पंचायत सचिव का वेतन रोक दें। बैठक में बीईओ नागेंद्र प्रसाद ¨सह, बीएओ संजय सिन्हा, सीडीपीओ विभा कुमारी, योजना कनीय अभियंता मुकेश कुमार, सीआरसीसी लखीन्द्र राम, मो. याहयाह सहित एमआरडब्ल्यू जितेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। बैठक में कनीय अभियंता विद्युत व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का निर्णल लिया गया।

----------

chat bot
आपका साथी