सरकारी भूखंड से 2703 बोतलें शराब बरामद, कारोबारी फरार

उत्पाद विभाग ने मंगलवार को विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के बेला में छापेमारी कर शराब की 2703 बोतलें बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 02:09 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 02:09 AM (IST)
सरकारी भूखंड से 2703 बोतलें शराब बरामद, कारोबारी फरार
सरकारी भूखंड से 2703 बोतलें शराब बरामद, कारोबारी फरार

दरभंगा । उत्पाद विभाग ने मंगलवार को विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के बेला में छापेमारी कर शराब की 2703 बोतलें बरामद की है। हालांकि, छापेमारी की भनक मिलने से कारोबारी फरार हो गए। बताया जाता है कि अधीक्षक गणेश प्रसाद को गुप्त सूचना मिली की बेला में कारोबारी शराब छुपाकर रख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दल-बल के साथ छापेमारी की। जहां से देशी शराब सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। अधीक्षक प्रसाद ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश और बंगाल में बिक्री के लिए अधिकृत विदेशी शराब और नेपाल में बिक्री होनी वाली देशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि कारोबारी का नाम व पता मालूम किया जा रहा है। दरअसल, जहां से शराब की बरामदगी हुई है वह सरकारी भूखंड है। कारोबारी ने वहां झोपड़ी बना रखा है। जिसके बाहर और अंदर पुआल के नीचे शराब की कार्टन व बोतलें को छुपाकर रखा था। वह झोपड़ी किसकी है यह फिलहाल कोई बताने को तैयार नहीं है। हालांकि, अधीक्षक प्रसाद ने दावा किया है कि बहुत जल्द कारोबारी गिरफ्त में होगा।

chat bot
आपका साथी