बदलेगा दीक्षांत समारोह का स्वरूप !

दरभंगा। दीक्षांत समारोह के स्वरूप में बदाव लाने के लिए बराबर आवाजें उठती रही है। दीक्षांत का स्वरूप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:52 AM (IST)
बदलेगा दीक्षांत समारोह का स्वरूप !
बदलेगा दीक्षांत समारोह का स्वरूप !

दरभंगा। दीक्षांत समारोह के स्वरूप में बदाव लाने के लिए बराबर आवाजें उठती रही है। दीक्षांत का स्वरूप आज भी अंग्रेज जमाने का है। इस बाबत इसमें परिवर्तन को लेकर बहश होती आ रही थी। इधर, राज्यपाल सह कुलाधिपति ने इसमें परिवर्तन के लिए एक कमेटी गठित कर दिया है। इस कमेटी में लनामिविवि के वीसी प्रो. सुरेंद्र कुमार ¨सह कंवेनर व नालंदा खुला विवि के वीसी प्रो. आरके सिन्हा व का¨सहदसंविवि के वीसी प्रो. सर्वनारायण झा इसके सदस्य हैं। इस कमेटी की पहली बैठक सोमवार को लनामिविवि में हुई। इस बैठक के संबंध में पूछने पर वीसी प्रो. ¨सह ने बताया कि दीक्षांत समारोह से संबंधित विषयों के संशोधन पर विचार करने के लिए इस कमेटी का गठन हुआ है। आज की बैठक से पहले उन्होंने इस पर विचार के लिए एक डाफ्ट तैयार किया था। आज की बैठक में इस पर गंभीरता से विचार किया गया। एक और बैठक में इस पर विचारोपरांत निर्णय से पहले अन्य विश्वविद्यालयों के वीसी को ई- मेल से भेजा जाएगा। उन सबों के विचार आ जाने के बाद इसमें संशोधन करने के लिए अंतिम बैठक होगी। इसके बाद इसे फाइनल कर राजभवन को भेज दिया जाएगा। मौके पर दोनो कुलपति को वीसी प्रो. ¨सह ने मिथिला पें¨टग भेंट कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी