अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक में कई निर्णय

दरभंगा। प्रधान डाकघर, दरभंगा के डाकिया हॉल में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 12:54 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:23 AM (IST)
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक में कई निर्णय
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक में कई निर्णय

दरभंगा। प्रधान डाकघर, दरभंगा के डाकिया हॉल में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के उपाध्यक्ष श्यामनंदन उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। इसमें 25 अप्रैल को डाक सेवकों की देशव्यापी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन व भत्ते को लेकर कमलेश चंद्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट देने के पांच महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद विभाग की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए जाने पर ¨चता व्यक्त की गई। वहीं विभाग के इस नकारात्मक रवैये से मजबूर होकर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान जीडीएस कमेटी की सिफारिशों व आईजीडीएसयू द्वारा संशोधित ¨बदुओं को जल्द लागू कराने का निर्णय लिया गया। संघ की मुख्य मांगों में शाखा डाकघरों में न्यूनतम पांच घंटे की कार्य अवधि, वेतन संरचना के अनुसार बदलाव, ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा देने, जीडीएस पर संयुक्त कार्य की सिफारिशों को लागू करने आदि की मांग की गई। बैठक के दौरान संघ के प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी ने जीडीएस कर्मियों से हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आहृवान किया। साथ ही 24 अप्रैल को मशाल जुलूस में हिस्सा लेने की बात कहीं। मौके पर राजेश कुमार ¨सह, पंकज कुमार, मिथिलेश यादव, सुधीर रजक, मनोरंजन मिश्रा, विनोद कुमार ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी