संस्कृत विवि में व्यवसायिक पाठयक्रम जुलाई से

दरभंगा। का¨सदसंविवि में कुलपति डॉ. विद्याधर मिश्र की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षा परामर्शदातृ समि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:24 AM (IST)
संस्कृत विवि में व्यवसायिक पाठयक्रम जुलाई से
संस्कृत विवि में व्यवसायिक पाठयक्रम जुलाई से

दरभंगा। का¨सदसंविवि में कुलपति डॉ. विद्याधर मिश्र की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षा परामर्शदातृ समिति की 8वीं बैठक सोमवार को हुई । जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इसमें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को पहली जुलाई से शुरू करने पर सदस्यों की सहमति बनी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया 15 जून से आरम्भ होगी। वहीं सीसीए कोर्स के शुल्क में कमी करते हुए तीन हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल यह शुल्क पांच हजार है। साथ ही इस नए निर्णय पर ¨सडिकेट की सहमति भी लेने का फैसला किया गया। शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को कम्प्यूटर की आधारभूत व्यवहारिक प्रशिक्षण 30 कार्य दिवसों में देने पर

सहमति बनी। इसके लिए एक हजार रूपये शुल्क तय किया गया। वहीं अस्वस्थता के कारण व्यावसायिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी से मुक्त करने सम्बंधी निशिकांत प्रसाद ¨सह के अनुरोध को आज मान लिया गया तथा नए निदेशक के रूप में प्रधानाचार्य डॉ. प्रभाष चन्द्र को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। वे कालेज के कार्यों के अलावा यह जिम्मेदारी सम्भालेंगे। इसके अलावा उक्त कोर्सों के स†चालन के लिए जिस कॉलेजों से प्रस्ताव आये हैं उन पर भी स्वीकृति के लिए विचार करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के प्रस्ताव पर लक्ष्मी नारायण रामेश्वर संस्कृत कालेज जयदेवपट्टी में भी सीसीए कोर्ष शुरू करने की आम सहमति बनी। वहीं दूसरी ओर संस्कृत कॉलेज छतौनी में संचालित सीसीए कोर्ष के बारे में जांच प्रतिवेदन देने के लिए निदेशक व उपनिदेशक नरोत्तम मिश्र को अधिकृत किया गया। प्रतिवेदन के आलोक में ही वहां के छात्रों की परीक्षा लेने पर विचार किया जायेगा। मौके पर कुलानुशासक डॉ. चौठी सदाय, पीआरओ निशिकांत प्रसाद ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी