सकरी-बिरौल रेलखंड पर तीसरे दिन दौड़ी ट्रेन

दरभंगा। सकरी-बिरौल रेलखंड पर गुरुवार की देर रात 56 घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन काफी मान मनव्वल के ब

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 01:34 AM (IST)
सकरी-बिरौल रेलखंड पर तीसरे दिन दौड़ी ट्रेन

दरभंगा। सकरी-बिरौल रेलखंड पर गुरुवार की देर रात 56 घंटे के बाद ट्रेन का परिचालन काफी मान मनव्वल के बाद हो सका। नवादा गांव के समीप जगदंबा हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार से ही जगदंबा हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति ने ट्रेन का परिचालन ठप कर दिया था। आंदोलनकारी रेलखंड पर धरना पर बैठे हुए थे। समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय के डीसीएम वीरेन्द्र मोहन ने धरानार्थियों से वार्ता की। मांग पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद सभी ने रेलखंड से जाम को हटा दिया। इसके बाद परिचालन बहाल हो सका। मौके पर बेनीपुर एसडीओ अमित कुमार, बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार, मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद ¨सह, बहेड़ा थानाध्यक्ष रामाशंकर ¨सह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी