डॉ. कलाम के निधन पर शोक की लहर

दरभंगा। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के असामयिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की ल

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST)
डॉ. कलाम के निधन पर शोक की लहर

दरभंगा। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के असामयिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को विभिन्न जगहों पर शोक सभा का आयोजन कर लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की। आशापुर चौक के समीप विधायक गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर एक मिनट का मौन रखा। ज्ञानस्थली हाई स्कूल में एकेडमी निदेशक डॉ. आरसी झा की अध्यक्षता में शिक्षकों व छात्रों ने शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मोहन झा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। रेस युवा क्लब नवटोलिया में युवाओं की बैठक अंकित कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में युवाओं ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बैठक में अमन कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, राकेश ठाकुर सहित दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। बहेड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में छात्र नेता बीपी ¨सह के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रो ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अमित कुमार, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी