भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जेएनएन, दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सतीघाट के पास गुप्त सूचना पर पुलिस ने न

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST)
भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जेएनएन, दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सतीघाट के पास गुप्त सूचना पर पुलिस ने नेपाल से ला रहे भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सतीघाट में गांजा का बड़ा खेप आने वाला है। सूचना मिलते ही बिरौल के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस व विशेष टीम को लगाया गया। इसी क्रम में सतीघाट के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही माथे पर मोटरी लेकर भागने लगा। पीछा करके पुलिस ने उसे पकड़ा। गट्ठर खोलकर देखने पर उसमें गांजा मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोद चौधरी बताया। विनोद बिरौल थाना क्षेत्र के पोखराम का रहनेवाला है। वर्तमान में वह कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के रंगीलीपुर में रहता है। उसकी निशानदेही पर दो और तस्कर अरूण साह व हरेराम साह को गांजा के साथ पकड़ा गया। दोनों कुशेश्वरस्थान का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल से गांजा की तस्करी करते हैं। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस संबंध में कुशेश्वरस्थान थाने में काड सं.107/15 दर्ज किया गया है। बता दें कि पिछले दो महीने से जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अब तक एक दर्जन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढकेला जा चुका है। गिरफ्तार तस्करों में बहेड़ा के राजीव सिंह, लखन सिंह, बहेड़ी के हरिश्चंद्र झा, हरिनारायण यादव, बहेड़ा अलीनगर के मो. इम्तेयाज, सदर थाना क्षेत्र के मुन्ना खान के अलावा गांजा तस्कर का मुख्य सरगना मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के रूपौली निवासी देव नारायण महतो उर्फ देबू व इसी जिले के मधेपुर निवासी प्रमोद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

-------------

chat bot
आपका साथी