अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम

बिरौल, संस : मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के आने का कार्यक्रम तय होते ही प्रशासन सक्रिय में आ गया है। एस

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 11:06 PM (IST)
अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम

बिरौल, संस : मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के आने का कार्यक्रम तय होते ही प्रशासन सक्रिय में आ गया है। एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय में 2 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। पीएचसी परिसर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे। मॉडल विद्यालय भवन के शिलान्यास की तैयारी निर्माण एजेंसी ने शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता अनिल प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह व जेई रामनारायण यादव ने निर्माण स्थल चयन करने का कार्य शुरू कर दिया है। ईई प्रमोद कुमार ने बताया कि 2 करोड़ 75 लाख की लागत से सोलह कमरों का वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला के लिए तीन कमरे के अलावा प्राचार्य व उपप्राचार्य के लिए कार्यालय कक्ष, कॉमन रूम, कंप्यूटर रूम, पुस्तकालय के लिए एक-एक कमरा आदि का निर्माण किया जाएगा।

एचएम नसीम अहमद ने बताया कि मॉडल भवन की स्वीकृति सरकार से पूर्व में ही मिल चुकी है। तकनीकी त्रुटि के कारण निर्माण नहीं कराया जा रहा था। पीएचसी परिसर की सफाई जोरों पर है। परिसर में अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

------------------

chat bot
आपका साथी