गैस के लिए सड़क पर उतरे उपभोक्ता

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 10:08 PM (IST)
गैस के लिए सड़क पर उतरे उपभोक्ता

बहेड़ी, संस : पांच दिनों से गैस वितरण नहीं होने के विरोघ में एचपी गैस के उपभोक्ताओं ने बुधवार को बहेड़ा-बहेड़ी पथ को चार घंटे तक जाम रखा। 25 जुलाई से गैस के लिए चक्कर लगा रहे दर्जनों उपभोक्ता सुबह छह बजे गोदाम पर खाली सिलेंडर लेकर गैस लेने पहुंचे। जहां गैस की गाड़ी नहीं आने की सूचना मिलते ही आक्रोशित हो उठे। उपभोक्ताओं ने खाली सिलेंडर व अपने वाहनों को सड़क पर लगा कर पथ जाम कर दिया। सुबह से जाम के कारण ईद के अवकाश के बाद कार्यालयों में कार्यरत कर्मी समय पर हाजिरी बजाने को लेकर परेशान थे। जामस्थल पर परेशान यात्री प्रशासन की गैरमौजूदगी देख खासे चिंतित थे। जाम करीब के करीब तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस की पहल के बाद यातायात परिचालन बहाल कराया गया। बता दें कि इस बाजार में विजय राज एचपी गैस एजेंसी 15 हजार उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति करती है। इसे लेकर प्रत्येक दिन 250 से 300 उपभोक्ता आपूर्ति के लिए एजेंसी में मोबाइल से नंबर लगाते हैं। इसकी वैधता मात्र चार दिन दी जाती है। ऐसे में नंबर लगाने के बाद जो वैधता की समय सीमा में गैस का उठाव नहीं करते हैं उन्हे पुन: नंबर लगाना पड़ता है। पिछले कई दिनों गैस की गाड़ी के नहीं पहुंचने के कारण उपभोक्ताओं को पांच दिनों से गैस के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। जाम के दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं की समस्या पर पुलिस पदाधिकारी व एजेंसी संचालक राज कुमार महतो ने गैस की गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण रविवार को यहा नहीं पहुंचने की बात कहते हुए सोमवार व मंगलवार को अवकाश के कारण ग्राहकों के बीच गैस का वितरण समय पर नहीं होने की बात कही। श्री महतो ने अगले दिन वितरण कराने का आश्वासन ग्राहकों को दिया। इसके बाद ग्राहकों का आक्रोश शात हुआ।

chat bot
आपका साथी