विज्ञापनों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 07:36 PM (IST)
विज्ञापनों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

- डीएम की अध्यक्षता में प्रमाणीकरण समिति गठित

जागरण संवाददाता, दरभंगा : जाले विधान सभा उप निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क व रेडियो पर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों के मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति का गठन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य के रूप में अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, निर्वाची अधिकारी नेसार अहमद, सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह को शामिल किया गया। डीपीआरओ मनोज कुमार उक्त समिति के सचिव होंगे। उक्त समिति का मुख्य कार्य समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले विज्ञापनों का प्रमाणीकरण व अनुमति प्रदान करना होगा। साथ ही पेड न्यूज पर निगरानी रखना, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का नियमित अनुश्रवण करना, प्रिंट मीडिया में छपने वाले विज्ञापनों का अनुश्रवण करना, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-अ के अंतर्गत विभिन्न मुद्रणालयों से मुद्रित होने वाले पोस्टर, पंपलेट, हैंडविल इत्यादि का अनुश्रवण भी करना होगा।

-------------------

chat bot
आपका साथी