ओपेन चेस टूर्नामेंट के विजेता बने साकेत चौधरी

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:07 PM (IST)
ओपेन चेस टूर्नामेंट के विजेता बने साकेत चौधरी

दरभंगा, संस : डॉ. प्रभात दास फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 'दरभंगा ओपेन चेस टूर्नामेंट' छठें राउंड के बाद समाप्त हो गया। अंडर-14 में उज्जवल कुमार 5 अंकों के साथ प्रथम, 4 अंकों के साथ अमित कुमार द्वितीय व अभिमन्यु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में साकेत चौधरी 5.5 अंकों के साथ 'दरभंगा ओपेन चेस टूर्नामेंट' के विजेता बने। स्मिता चौधरी 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अंगराज चौधरी तृतीय, शत्राुघ्न प्रसाद चतुर्थ, अनिल कुमार पाचवें, विकास सहनी छठें, गौतम कुमार सातवें व सौरभ कुमार, प्रणव कुमार, भूपनाथ, रविकात, आरएन शुक्ला, रमण कुमार झा आदि 15वें स्तर तक की रैंकिंग क्रमश: प्राप्त किए। प्रियंका कुमारी व अनामिका कुमारी को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब दिया गया। सभी खिलाड़ियों को सोमवार को जिप अध्यक्ष भोला सहनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए जिप अध्यक्ष श्री सहनी ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिससे ना सिर्फ सम्मान मिलता है, बल्कि दिमाग का पैनापन भी बढ़ता है। दरभंगा में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर यहा के बच्चों को भी सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाय तो वे भी विश्वनाथन आनंद बन सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया। जबकि, आगत अतिथियों का स्वागत रविन्द्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रामप्रकाश सहनी, राज कुमार गणेशन, उदित प्रकाश, नवीन कुमार झा, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी