खाद्यान्न के उठाव में लाएं तेजी : डीएम

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 08:29 PM (IST)
खाद्यान्न के उठाव में लाएं तेजी : डीएम

जागरण संवाददाता, दरभंगा : जिलाधिकारी कुमार रवि ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत खाद्यान्न के उठाव व वितरण में शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने की हिदायत दी है।

सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जन वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान डीएम ने योजनावार व माहवार खाद्यान्न के उठाव व वितरण की जानकारी ली। बैठक में मौजूद जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि मार्च का 61 प्रतिशत गेहूं व 79 प्रतिशत चावल का उठाव किया जा चुका है। वहीं अप्रैल व मई का शत-प्रतिशत उठाव हो चुका है। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव नहीं किए जाने पर दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण में सही कीमत लेने व सही वजन देना सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही राशन कार्ड वितरण की समीक्षा के दौरान इसमें भी तेजी लाने को कहा गया। बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी