दरभंगा में चुनाव के लिए पुलिस बल कम

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:49 PM (IST)
दरभंगा में चुनाव के लिए पुलिस बल कम

- जिला पदाधिकारी ने गृह सचिव को लिखा पत्र

- होमगार्ड के 1423 जवान उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

जागरण संवाददाता, दरभंगा : जिला प्रशासन के पास निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस बल की कमी है। इसके लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने गृह सचिव को पत्र लिखकर होमगार्ड जवान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

गृह सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि चुनाव को लेकर फोर्स की उपलब्धता को लेकर एसएसपी की रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि उपलब्ध सुरक्षा बलों के अतिरिक्त 1423 सशस्त्र बलों की कमी है। जिन्हें हर हाल में प्रतिनियुक्त किए जाने की जरूरत है। उक्त बलों के स्थान पर होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर कमी को पूरा किया जा सकता है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिले को लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) की 17 व केंद्रीय सुरक्षा बल (सीपीएमएफ) 34 (कुल 51) कंपनियां मिली हैं। इसके अलावा जिला पुलिस बल के 1665 पदाधिकारी व 3495 कांस्टेबल विभिन्न जिलों से आने वाले हैं। इनमें बगहा, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, सारण, नवादा, कैमूर, रोहतासव जहानाबाद जिले शामिल हैं। सीपीएमएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, रैफ, आरपीएसएफ व एमपी सैप के जवान शामिल हैं। मालूम हो कि इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 30 अप्रैल को है। इसे लेकर 2336 बूथ बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी