जीवन की हर शाम हो श्याम के नाम

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2013 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2013 12:19 AM (IST)
जीवन की हर शाम हो श्याम के नाम

दरभंगा, कार्यालय संवाददाता : स्थानीय मिर्जापुर स्थित श्याम कुंज में बुधवार रात आयोजित भजन कार्यक्रम में श्याम नाम की धारा बहती रही। स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।

भजन की शुरूआत करते हुए जब महावीर प्रसाद शर्राफ ने 'जीवन की हर शाम मय श्याम बन जाए' का गायन शुरू किया तो उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। फिर तो ज्यों-ज्यों रात चढ़ती गई त्यों-त्यों भजन के भाव भी श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा। इसी क्रम में श्याम नाम के जयकारे के बीच जब श्री शर्राफ ने 'कोई कहता मंगल व शनिवार तुम्हारा है, मैं तो कहता हे हनुमान हर वार तुम्हारा है' की प्रस्तुति की तो श्याम नाम के साथ ही बजरंग बली का भी नामधुन गूंजने लगा। आनंद भगत ने भी अपनी प्रस्तुति से संगीत के सागर में लहर ला दी। पवन परशुरामपुरिया ने अपने भजनों से रात की कालिमा पर भक्ति का प्रकाश फैला दिया। तरुण कुमार सहित दर्जनों स्थानीय कलाकारों ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। भक्ति संगीत की ऐसी धारा बही कि लोगों को रात के गुजरने का एहसास भी नहीं हो रहा था। हर जुबां पर श्याम का नाम और हर हाथ से ताली बजने का अनंत सिलसिला चलता रहा। आयोजन में रामलाल शर्राफ, ओमप्रकाश शर्राफ, संतोष शर्राफ, अभिषेक शर्राफ व विक्की शर्राफ समेत कई लोग सक्रिय थे। वहीं गुरुवार को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी