खेत में आग लगने से 10 बीघा की फसल राख

रघुनाथपुर में पेट्रोल पंप के पास आज दिन में गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पेट्रोल पंप के पास आगजनी की घटना होने के कारण गांव में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि 11000 वोल्ट के विद्युत तार में स्पार्किंग होने के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 04:45 PM (IST)
खेत में आग लगने से 10 बीघा की फसल राख
खेत में आग लगने से 10 बीघा की फसल राख

बक्सर । रघुनाथपुर में पेट्रोल पंप के पास आज दिन में गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पेट्रोल पंप के पास आगजनी की घटना होने के कारण गांव में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि 11000 वोल्ट के विद्युत तार में स्पार्किंग होने के चलते गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते यह आग काफी दूर तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई और घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें पंप के काफी नजदीक पहुंच गई थी। लेकिन, समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। अन्यथा, आगजनी की बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना में संतोष पांडे, मनीष पांडे, राजाराम शाह के लगभग 10 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

chat bot
आपका साथी