छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, मिशन साहसी का हुआ समापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मिशन साहसी का समापन सोमवार को प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:15 AM (IST)
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, मिशन साहसी का हुआ समापन
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, मिशन साहसी का हुआ समापन

बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मिशन साहसी का समापन सोमवार को प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 की महानायिका रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर हुआ। परिषद द्वारा शहर के चार विद्यालयों एमपी हाईस्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिरों में पिछले 11 नवंबर से इसका आयोजन किया गया। इस दौरान 500 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

मिशन साहसी के समापन के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बड़ी बाजार एवं नई बाजार में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद, मां शारदे और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य डॉ.राजेश सिन्हा, सरस्वती विद्या मंदिर नई बाजार की सह सचिव पूनम देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के नगर उपाध्यक्ष डॉ.भरत चौबे और विवेक सिंह मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि अभाविप महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा से संवेदनशील रहा है। मिशन साहसी का लक्ष्य छात्राओं के अंदर से असुरक्षा की भावना को निकालकर उनके सर्वांगीण विकास में सहायता करना है। ताकि, बेटियां निर्भय होकर समाज की बुराइयों को खत्म कर सकें। मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर बड़ी बाजार के सचिव डॉ.रमेश राय, अधिवक्ता माधुरी कुंवर, सन्नी सिंह, रविरंजन पासवान, अविनाश कुमार पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, रूपम कुमारी, तनु कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पूजा कुमारी, सुष्मिता कुमारी समेत अन्य छात्राएं मौजूद थीं। लक्ष्मीबाई जयंती के साथ संपन्न हुआ मिशन साहसी

संवाददाता, डुमरांव (बक्सर) :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमरांव इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम मिशन साहसी का समापन समारोह किया गया। परिषद के छात्र-छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम नारायण राय ने की। जबकि, मंच संचालन विभाग संयोजक दीपक यादव ने किया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि तीनों शक्तियों लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा नारी स्वरुप को ही माना गया है। मौके पर रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि नारी किसी की अनुकम्पा पर नहीं बल्कि अपनी मेधा एवं प्रतिभा के बल पर समाज के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर किरण सिंह, संटू मित्रा, लक्ष्मण, शुभम सिन्हा, तनु सिंह, विनीत मिश्रा, गोलू कुमार, हर्षित पाठक, वंदना कुमारी, रितेश, गौतम, नीरज सिंह, अभिलाषा कुमारी, रेखा कुमारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी