गांव के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से तय होगा कार्यक्रम

बक्सर प्रखंड के छतनवार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय उड़ियानगंज में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 05:08 PM (IST)
गांव के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से तय होगा कार्यक्रम
गांव के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से तय होगा कार्यक्रम

बक्सर : प्रखंड के छतनवार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय उड़ियानगंज में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ सवाल जवाब कर विकास के रूपरेखा पर विचार किया गया। बैठक में पंचायत के आवास सहायक विकास मित्र स्वच्छता ग्रही पीआरएस पंचायत सचिव के अलावे नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड समन्वयक अक्षय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

इस बैठक में पंचायत में संचालित सभी तरह के विकास योजनाओं पर बारी-बारी से विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीणों के कई सवालों तथा समस्या का निदान किया गया। पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ने बताया कि जल्दी पंचायत स्तर पर चयनित आवास योजना के नए लाभुकों को भी आवास का किट मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया के तहत काम शुरू कर दिया गया है। आवास योजना का पूर्व से चयनित लाभुकों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। वैसे लाभ को को तत्परता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया जिसको योजनामद में प्रथम द्वितीय तृतीय किस्त की राशि बता कर दी गई। बैठक में बहुत से लोगों ने वृद्धा पेंशन की राशि के लिए आवाज उठाई। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पेंशन की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जा रही है। इसके लिए किसी लाभुक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। लाभुक पेंशन योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में लिए गए आवेदन तथा उठाई गई समस्याओं का तेजी से निष्पादन किया जाएगा। इसी पंचायत में 5 दिसंबर को एक बार फिर से जीपीडीपी की बैठक आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी