छोटी बहन को बचाने में चली गई बड़ी बहन की भी जान

बक्सर नदांव गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर दोनों बहनों की मौत शॉटकर्ट के चक्कर में हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:43 PM (IST)
छोटी बहन को बचाने में चली गई बड़ी बहन की भी जान
छोटी बहन को बचाने में चली गई बड़ी बहन की भी जान

बक्सर : नदांव गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर दोनों बहनों की मौत शॉटकर्ट के चक्कर में हो गई। धनसोई थाना क्षेत्र के दुल्फा पंचायत के ऊधोपुर गांव की रहने वाली दोनों बहनें शॉर्टकट के चक्कर के नदांव गुमटी से लाइन के किनारे होते हुए इटाढ़ी गुमटी की ओर आ रहीं थीं, तभी ट्रेन की चपेट में आ गईं। छोटी बहन को ट्रेन की चपेट में आते देख बड़ी बहन ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी काल के गाल में समा गईं। इस घटना के बाद युवतियों के घर में मातम का माहौल पसर गया है। इनकी मां शनिचरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

दोनों बहनें ऊधोपुर गांव के राजनारायण सिंह की नतिनी है। इस संबंध में उनके बाबा राजनारायण सिंह ने बताया कि दोनों घर से सुबह में बक्सर दवा कराने के लिए गई थी। डाक्टर से चेकअप कराने के बाद समय बचने पर गोलंबर के समीप मौसी के घर चली गई। इसी दौरान दो से तीन बजे के बीच मौसी के घर से गांव पर आने के लिए शार्ट कट रास्ता नदाव गुमटी वाला पकड़ इटाढ़ी गुमटी आ रही थीं। इसी बीच रेलवे क्रासिग पार करते वक्त सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे जूही कुमारी 19 वर्ष, एवं प्रियांशु कुमारी 20 वर्ष दोनों बहनों के सिर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया पिछले वर्ष ही प्रियांशु कुमारी की शादी जमरोड में हुआ था। 11 फरवरी को को गवना का दिन रखा गया था। जबकि, जूही कुमारी की अभी शादी नही हुई थी। दोनों बहनों के पिता रघुवीर सिंह बाहर में काम करते हैं। इस घटना के बाद उनका भी रो-रोकर बुरा हाल है। रेल ने मंगलवार को शवों पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी