नगर परिषद का सफल रहा प्रयास, शहर का किला क्षेत्र साफ

बक्सर नगर परिषद किला मैदान क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान पिछले डेढ़ साल से चल र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:03 PM (IST)
नगर परिषद का सफल रहा प्रयास, शहर का किला क्षेत्र साफ
नगर परिषद का सफल रहा प्रयास, शहर का किला क्षेत्र साफ

बक्सर : नगर परिषद किला मैदान क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। अंतत: उसे सफलता मिल ही गई। फुटपाथी व सब्जी दुकानदारों ने किला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। वे अपनी दुकान स्थानांतरित करके बुनियादी स्कूल के समीप चले आए। इससे नप कर्मियों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को जेल पईन क्षेत्र में पहुंचे दुकानदारों में स्थान का चयन को लेकर होड़ मची रही। छिटपुट वाद विवाद के बाद दुकानदार अपनी दुकानें लगाने लगे। इस संबंध में सब्जी व्यवसाई सुनील कुमार ने बताया कि हम लोगों को नगर परिषद के कर्मियों ने यहां दुकान लगाने के लिए भेजा है। अब यहीं दुकान लगेगी। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं । इसकी सूचना नप कर्मियों को दी गई है। उन्होंने बताया कि हमें अपना पेट पालने के लिए दुकान लगाने की जरुरत है, जहां स्थान मिलेगी, वहीं दुकान लगाएंगे। उसने बताया कि अब यहां से हम लोगों को कोई नहीं हटाएगा इसकी खुशी है। इस क्षेत्र में दुकान लगाने पर अच्छी आमदनी की संभावना है। गुरुवार की शाम महज तीन दुकान लगी थी, जिससे अच्छी कमाई हुई थी। किला क्षेत्र के लगभग 50 दुकानदारों का नाम सूचीबद्ध करके नप कर्मी ले गए हैं। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि रविवार से दुकानदारों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा।

तैयारी पूरी, वेंडिग जोन का उद्घाटन आज

जागरण संवाददाता, बक्सर : नगर परिषद कार्यालय के पूर्वी क्षेत्र में बने वेंडिग जोन का वर्चुअल उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। वेल्डिग जोन में ही एक बड़ी सी स्क्रीन वाली एलईडी टीवी लगाई गई है। उसी माध्यम से वर्चुअल मोड में बाजार का उद्घाटन होगा। उसका ट्रायल शनिवार की पूर्व संध्या पर किया गया। जिससे उद्घाटन के समय किसी तरह की परेशानी न हो। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूप ने बताया की, मौके पर सभी वार्ड पार्षद समेत नगर के अन्य लोग मौजूद रहेंगे। जितने भी दुकानदार के पास वेंडिग जोन प्रमाण पत्र है। उन्हीं दुकानदारों को अस्थाई स्थल आवंटित की जाएगी। हालांकि, अभी कुछ लोगो का प्रमाण पत्र बनना लंबित है। उनके प्रमाण पत्र बनने के बाद उन्हें भी स्थान दे दिया जाएगा। इसके साथ ही सत्यदेव गंज में सड़क किनारे जितने भी दुकानें लगाई जा रही थी सभी को स्थानांतरित किया जसएगा।

chat bot
आपका साथी