शिक्षकों की बैठक में सामंजन पर चर्चा

बक्सर। स्­थानीय नगर स्थित राज हाईस्­कूल के मैदान में प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों की बै

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 05:28 PM (IST)
शिक्षकों की बैठक में सामंजन पर चर्चा

बक्सर। स्­थानीय नगर स्थित राज हाईस्­कूल के मैदान में प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों की बैठक संजय ¨सह की अध्­यक्षता में की गई। जबकि, संचालन उपेन्­द्र कुमार पाठक ने किया। इस दौरान हडताल अवधि के वेतन का सामंजन आज तक नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों ने न सिर्फ आक्रोश व्­यक्­त किया बल्कि आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

शिक्षक नवनीत कुमार ने कहा कि शिक्षकों के समीप भुखमरी की समस्­या उत्­पन्­न हो गई है और हड़ताल अवधि के सामंजन के लिए बीईओ से लगायत डीपीओ तक दौड़ लगाया गया। लेकिन, आश्­वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। शिक्षकों का कहना है कि जिले के लगभग हरेक प्रखंडों में हड़ताल अ­वधि का भुगतान हो चुका है। लेकिन, यहां परेशान किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के अंदर यदि सामंजन नहीं होता है तो प्रखंड संसाधन केन्­द्र के सामने शिक्षक आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान कमलेश पाठक, महेश प्रसाद, सुल्­तान अंसारी, रजनीश ¨सह, मीरा कुमारी, प्रियम्­बदा कुमारी, उर्मिला कुमारी, अरुण श्रीवास्­तव एवं प्रीति कुमारी सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी