शिक्षक दिवस से जुड़ी मतदाता जागरूकता

बक्सर ।'मुझे पता है कि आप मुझे प्यार करते हैं। मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 07:32 PM (IST)
शिक्षक दिवस से जुड़ी मतदाता जागरूकता

बक्सर ।'मुझे पता है कि आप मुझे प्यार करते हैं। मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैं। मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से जुड़ा है। इसलिए मैं आपसे संकल्प करवाना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव 2015 में आप वोट डालने जरूर जायेंगे। मुझे यकीन है कि आप यह वायदा निभायेंगे।'

इस आशय का संकल्प बच्चों के माता पिता से भरवाने के लिए शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें दिया गया। जिसमें माता-पिता द्वारा यह संकल्प कराया जाना है कि'विधानसभा चुनाव में वे वोट डालने जरूर जायेंगे। साथ ही अपने परिवार के सभी मतदाताओं, पड़ोसियों और दोस्तों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।'इसमें माता पिता का नाम, उनका हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, पता आदि अंकित कर बच्चों के माध्यम से स्कूलों में जमा कराया जायेगा। शिक्षक दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए शनिवार को यह संकल्प पत्र बच्चों को दिया गया। इसके अलावा विद्यालयो में रंगोली व पें¨टग आदि प्रतियोगितएं भी करायी गयीं। राजकीय बुनियादी विद्यालय में बच्चों ने इस मौके पर रंगोली व पें¨टग बनायी। मौके पर मनोज कुमार, गोपालजी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे। उधर, बीबी हाईस्कूल की प्राचार्या ¨हगमणी देवी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि विभाग ने पूर्व में इस तरह की किसी जानकारी से अवगत नहीं कराया। ऐसे में इसका आयोजन नहीं हो सका। वैसे सूत्रों की मानें तो इसका आयोजन हर विद्यालय में नहीं हो पाया। जबकि, शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का पत्र पहले ही यहां जिला शिक्षा विभाग को दिया गया था।

chat bot
आपका साथी