जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त, प्रशासन मस्त

बक्सर : आशा पड़री चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर व्याप्त जलजमाव स्थानीय निवासियों सहि

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 07:15 PM (IST)
जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त, प्रशासन मस्त

बक्सर : आशा पड़री चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर व्याप्त जलजमाव स्थानीय निवासियों सहित आमजनों के लिए नासूर बना हुआ है। जलजमाव के कारण सबसे दयनीय हालत स्कूली छात्राओं की है, जिन्हें प्रतिदिन इस समस्या से शर्मसार होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव वाले स्थान पर सड़क अस्तित्व विहीन हो गई है। हर रोज यहां लोगों का इसमें गिरकर घायल होना आम बात है। गांव के विनोद तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि सड़क किनारे की सरकारी जमीन अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। बावजूद, प्रखंड प्रशासन समस्या का स्थायी निदान करने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब अंचलाधिकारी दिलीप कुमार से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि तत्काल इस समस्या का सर्वमान्य एवं स्थायी हल निकाला जाएगा। हालांकि, इस समस्या को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसकी मुख्य वजह प्रशासनिक शिथिलता बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी