मुहर नहीं मिला तो लगाया अंगूठा से ठप्पा

राजपुर (बक्­सर)। थाना क्षेत्र के सरेंजा, डिहरी, रामपुर, पलियां पंचायतों में बनाये गये अतिसंवे

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 04:58 PM (IST)
मुहर नहीं मिला तो लगाया अंगूठा से ठप्पा

राजपुर (बक्­सर)। थाना क्षेत्र के सरेंजा, डिहरी, रामपुर, पलियां पंचायतों में बनाये गये अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी रमन कुमार और पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वयं अपने हाथों मे कमान लेते हुए इन बूथों का सुबह से ही निरीक्षण करते रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही बनाये गये अतिसंवेदनशील बूथों में सरेंजा के 14, डिहरी में 15, पलियां में 12 अतिसंवेदनशील बूथों पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

दूसरी तरफ डिहरी के मतदाताओं ने डीएम को बताया कि कन्या विद्यालय स्थित डिहरी के पास आंगनबाड़ी केन्द्र पर बनाये गये बूथ पर लगभग 40-45 मतदाता अंगूठा लगाकर ही मतदान का प्रयोग किया। इन मतदाताओं का कहना था कि उक्त टेबल के पास मोहर नहीं था। ऐसे में अंगूठा से ही ठप्पा लगा दिया। इसके बाद मोहर की व्यवस्था की गई। वहीं, जांच पड़ताल के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं को लानेवाला टेंपो भी पकड़ा। जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी