आरपीएफ बैरक का जला मोटरपंप, सुरक्षाकर्मी हलकान

बाद मोटर जलने की बात कही गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के बी. तिवारी ने बताया कि मोटर पम्प खराब होने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही मोटर की मरम्मत करा दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 05:32 PM (IST)
आरपीएफ बैरक का जला मोटरपंप, सुरक्षाकर्मी हलकान
आरपीएफ बैरक का जला मोटरपंप, सुरक्षाकर्मी हलकान

बक्सर : दिन-रात ड्यूटी कर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली आरपीएफ पुलिस दस दिनों पानी के लिए तड़प रही है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ बैरक में लगा मोटर पम्प एक सप्ताह से अधिक दिनों से जला पड़ा है। जिसके चलते सुरक्षा कर्मियों को पानी के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

मोटर जलने की शिकायत मुख्य अभियंता आइओडब्लू को दी गई है लेकिन, विभागीय लापरवाही के चलते दस दिन बाद भी मोटर पंप नहीं बनाया जा सका है। मोटर ़खराब होने के करण सुरक्षा कर्मियों की दिनचर्या भी अस्तव्यस्त हो गई है। आलम यह है कि सुरक्षा कर्मी बिना नहाए ही सुबह ड्यूटी पर चले जा रहे हैं। कई पुलिस वाले अगल-बगल से पानी लेकर किसी तरह अपना काम निपटा रहे हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि मोटर पम्प ़खराब होने की सूचना दी गई तो मैकेनिक द्वारा बैरक पहुंचकर मोटरपंप की जांच की गई। जिसके बाद मोटर जलने की बात कही गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के बी. तिवारी ने बताया कि मोटर पम्प खराब होने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही मोटर की मरम्मत करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी