घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी

बक्सर : जिले के नावानगर प्रखंड अंतर्गत कड़सर व रूपसागर ग्राम पंचायत का राजस्व कर्मचारी चंद्रभूष

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 02:53 AM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 02:53 AM (IST)
घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी

बक्सर : जिले के नावानगर प्रखंड अंतर्गत कड़सर व रूपसागर ग्राम पंचायत का राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण प्रवीण मंगलवार को निगरानी के हत्थे रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार हो गया। डीएसपी तनिष्क कुमार समेत पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रमगंज के मोहनपुर निवासी उमा देवी पति राजेश कुमार को कड़सर में जमीन मिली हुई थी। उक्त जमीन पर उसके पटटीदारों ने कब्जा कर लिया था। जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में किसी तरह के जमीन संबंधी कागजात के एवज में राजस्व कर्मचारी ने उनसे दस हजार रुपये की मांग की। जिसके तहत उमा देवी ने एक हजार रुपये उन्हें एडवांस में उपलब्ध करा दिया था और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। बताया जाता है कि इसी बीच निगरानी विभाग को सूचना दे दी गई और निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर उन्हें चाय की दुकान पर रंगेहाथ पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी