यूरिया की आई रैक, किसानों को मिलेगी राहत

खेतों में खड़ी फसल को यूरिया की नितांत आवश्यकता है जिसके लिए किसान जिले के तमाम बिक्री केंद्रों पर उर्वरक लेने के लिए मारामारी करने पर उतारू हैं। ऐसे में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जिले में यूरिया की पर्याप्त रैक आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 06:25 PM (IST)
यूरिया की आई रैक, किसानों को मिलेगी राहत
यूरिया की आई रैक, किसानों को मिलेगी राहत

बक्सर । रबी का मौसम होने को ले किसान अपनी फसल बचाने के लिए बुरी तरह बेचैन हैं। खेतों में खड़ी फसल को यूरिया की नितांत आवश्यकता है जिसके लिए किसान जिले के तमाम बिक्री केंद्रों पर उर्वरक लेने के लिए मारामारी करने पर उतारू हैं। ऐसे में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जिले में यूरिया की पर्याप्त रैक आ गई है। रैक आने के साथ ही इसे जिले के विभिन्न केंद्रों के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया गया। इफको के शाहाबाद क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ¨सह ने बताया कि शनिवार को यूरिया की पर्याप्त खेप बक्सर स्टेशन पर आकर लग चुकी है। जिसे उतारकर बिक्री केंद्रों तक पहुंचाने का काम तेजी से जारी है। एक रैक में 55 हजार बोरी यूरिया आई है। इसके लिए जिले की तमाम बिक्री केंद्रों की सूची पहले से ही तैयार कर ली गई थी। जिन्हें रैक आने के बाद सीधे बिक्री केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे किसानों को रविवार से हीं इसकी आपूर्ति शुरू की जा सके। बावजूद इसके किसानों को थोड़ा संयम से काम लेना होगा। किसानों द्वारा अनावश्यक स्टॉक किए जाने को ले जिलाधिकारी बक्सर द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि सामान्य और छोटी जोत वाले सभी किसानों को तीन बोरी यूरिया दी जाएगी। जबकि बड़े किसानों को प्रति किसान दस बोरी तक यूरिया की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बड़े किसानों को जरूरी कागजात बिक्री केंद्रों पर प्रस्तुत करने होंगे। इसका मतलब यह नहीं कि इसके बाद किसानों को यूरिया नहीं दी जाएगी। बल्कि किसान भाई सबसे पहले अपने खेत की एक बार की जरूरत पूरी कर लें। उसके बाद दूसरी बार यूरिया के छिड़काव के लिए उन्हें फिर दी जाएगी। जिससे सभी किसानों की जरूरतें पूरी की जा सके। उन्होंने बताया कि अब इसकी कोई किल्लत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बिक्री केंद्रों पर यह 267 से 270 रुपयों के बीच दूरी के अनुसार बिक्री की जाएगी। किसान भाई इसका स्टॉक करने से बचें और और अपनी जरूरतों पर ध्यान दें। अब इसकी कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी