आपात स्थितियों में'एयरलिफ्ट'करेगी पुलिस

सूबे में आपदा तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Jul 2016 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jul 2016 03:03 AM (IST)
आपात स्थितियों में'एयरलिफ्ट'करेगी पुलिस

बक्सर : सूबे में आपदा तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अब हेलीकाप्टर का सहारा लेगी। इसके लिए बक्सर पुलिस लाइन में अल्ट्रा-माडर्न सुविधाओं वाला हेलीपैड बनाया जायेगा। राज्य पुलिस निर्माण विभाग को इसकी मंजूरी मिल गयी है। वहीं, डीजीसीए यानी डायरेक्टर जेनरल आफ सिविल एविएशन से भी इसकी अनुमति ले ली गयी है। पुलिस लाइन में बनने वाले हेलीपैड पर बड़े हेलीकाप्टर भी उतारे जा सकेंगे।

नक्सली व बड़े आपराधिक गिरोहों के खिलाफ आपरेशन में सुरक्षा बलों के तेजी से मूवमेंट को लेकर बिहार पुलिस चुने जिलों में स्थायी हेलीपैड बना रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आपरेशन में जवानों का क्विक मूवमेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा आपदा के समय राहत कार्यों में भी हेलीकाप्टर की अहम भूमिका होती है। कई बार इसकी जरूरत पड़ने पर संसाधन के अभाव में उपयोग नहीं हो पाता।

आापदा राहत में भी होगा उपयोग कुछ साल पहले जिले में नौका दुर्घटना हुई, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग डूब गये। शाम में हुई घटना में एनडीआरएफ की टीम को यहां पहुंचने में सुबह हो गयी। जाहिर है, यदि समय पर टीम पहुंचती तो जान-माल की हानि कम होती। अब आपदा की स्थिति में ऐसी देरी नहीं होगी। हेलीपैड बनने के बाद आपात स्थितियों में टीम को हेलीकाप्टर से भी भेजा जा सकता है।

बारह सीटों वाला हेलीकाप्टर ले रही पुलिस बिहार पुलिस आपने आपरेशन को मारक बनाने के लिए जल्द बारह सीटों वाले हेलीकाप्टर को लेने जा रही है। हालांकि, पुलिस हेलीकाप्टर खरीदने की बजाय इसे वेटलीज पर लेगी। यह भाड़े पर गाड़ी लेने जैसा है। इस व्यवस्था के तहत हेलीकाप्टर बहार पुलिस की मर्जी से उड़ेगा, लेकिन इसमें पायलट से लेकर मेंटेनेंस का इंतजाम इसे उपलब्ध कराने वाली कंपनी को करना होगा। इसके बदले वह भाड़ा चार्ज करेगी।

मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी पुलिस लाइन में हेलीपैड निर्माण के लिए मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इस सिलसिले में पुलिस भवन निर्माण निगम के अभियंताओं ने जांच की। इसके बाद हेलीफड निर्माण के लिए स्थल को उपयुक्त पाया गया। अब जल्द इस पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

बक्सर :

राज्य पुलिस मुख्यालय से पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाने की मंजूरी मिली है। इसके लिए इंजीनियर स्थल जांच कर चुके हैं। उनकी रिपोर्ट के बाद काम प्रारंभ होगा। उपेन्द्र कुमार शर्मा, एसपी, बक्सर।

chat bot
आपका साथी