लॉकडाउन की अवहेलना पर पुलिस ने उठाया डंडा

बक्सर विगत पांच दिनों से जारी लॉकडाउन के बावजूद अनेक ऐसे लोग हैं जो ढिठाई पर उतारू ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:22 PM (IST)
लॉकडाउन की अवहेलना पर पुलिस ने उठाया डंडा
लॉकडाउन की अवहेलना पर पुलिस ने उठाया डंडा

बक्सर : विगत पांच दिनों से जारी लॉकडाउन के बावजूद अनेक ऐसे लोग हैं जो ढिठाई पर उतारू हैं और नियमों को तोड़ते हुए प्रतिबंधित समय में भी सड़क पर घूमने से बाज रहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध अब पुलिस ने सख्ती करने की ठान कर हाथों में डंडा उठा लिया है। सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोगों को जहां डंडे का स्वाद चखाया वहीं अनेक लोगों का चालान काटते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया।

जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए लोगों का संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत लोगों को अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी के लिए 11 बजे तक का समय दिया गया है। उसके बाद पुलिस की गतिविधियां सड़क पर नजर आनी शुरू हो जाती है। सोमवार को इस दिशा में कार्रवाई करते हुए यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने अपनी टीम के साथ अकेले थाना चौक से सिडिकेट तक कवर करते हुए नियमों को तोड़ने वालों को नियमों की जमकर पाठ पढ़ाई। थाना चौक से पैदल ही निकले यातायात प्रभारी ने बाइक सवारों को रोककर बाहर निकलने की वजह पूछ रहे थे। ठोस वजह बताने वालों को तो पुलिस कुछ नहीं कर रही थी, पर जिनके पास सड़क पर निकलने की कोई वजह नहीं थी उन्हें पुलिस के डंडे का स्वाद चखने के साथ जुर्माना भी भरना पड़ा। इसकी जानकारी देते यातायात प्रभारी ने बताया कि विगत पांच दिनों से लगातार लोगों को बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है, पर कुछ लोग सुनने पर तैयार ही नहीं हैं। दूसरी ओर सामान्य परिवहन पर रोक लगाए जाने के बावजूद ऑटो चालकों की मनमानी चरम पर है। सोमवार को पैदल ही कार्रवाई करते हुए थाना चोक से लेकर मुनीम चौक, यमुना चौक समेत सिडिकेट चौक पर ऑन स्पॉट सजा दी गई। साथ ही जो बगैर हेलमेट पकड़े गए उनसे छह हजार रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया।

chat bot
आपका साथी