मंदिरों में मत्था टेक लोगों ने किया नए वर्ष का स्वागत

बक्सर पिछले दस माह से कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को झेल रहे लोगों में नववर्ष को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 09:24 PM (IST)
मंदिरों में मत्था टेक लोगों ने किया नए वर्ष का स्वागत
मंदिरों में मत्था टेक लोगों ने किया नए वर्ष का स्वागत

बक्सर : पिछले दस माह से कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को झेल रहे लोगों में नववर्ष को लेकर खूब उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। इलाके विभिन्न धार्मिक स्थलों और पिकनिक स्पॉटों पर शुक्रवार को काफी चहल पहल का माहौल रहा। एक दूसरे को मुबारकबाद देने की प्रक्रिया एक दिन पहले से ही शुरू हो गई। रात में बारह बजे के बाद मोबाइल फोन की घंटियां घिनघिनाने लगी।

लोग तड़के सुबह से ही सड़क पर आ गये और एक दूसरे को नये साल की बधाई देने में मशगूल रहे। इलाके के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर नववर्ष का जश्न मनाया गया। स्थानीय नगर के जंगली शिव मंदिर, डुमरेजिन मंदिर, नगर पंचित काली आश्रम, श्री ठाकुरजी धाम कजियां, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर, एवं छठियॉ पोखरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क सहित कईं मुख्य जगहों पर प्रत्येक साल की भॉति इस साल भी लोग नये साल का आनंद उठाये। पूरे दिन इलाके के विभिन्न मठ-मंदिरो में पूजा अर्चना का दौर चला। प्रत्येक मंदिर परिसरों में प्राकृतिक सौन्दर्यता के बीच पिकनिक मनाने की प्रक्रिया चली। इस अवसर पर मधुर-मिष्ठान की दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला। ज्यादातर लोग दूसरे जगह पर जाकर नववर्ष की खुशियां मनाने की तैयारी पहले से ही तय कर लिये थे। यही नहीं गांव की गलियों को भी आकर्षक तरीके से रंगोली बनाकर सजाया गया था। नये साल के मौके पर युवा वर्ग डीजे की धुन पर पूरे दिन थिरकते नजर आये। गिफ्ट कार्नर एवं प्राकृतिक फूलों की दुकानों पर काफी चहल-पहल रही। शुक्रवार की सुबह से ही अपने जुगाड़ के मुताबिक एक दूसरे को उपहार देकर नव वर्ष का मुबारकबाद देकर खुशियों का इजहार करने की प्रक्रिया चली। छठिया पोखरा और शहीद स्मारक स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों का जमावड़ा लगा रहा। बच्चे सुबह से ही झूला और फिसलन पट्टी पर खेल रहे थे। कोरोना संक्रमण के बाद ज्यादातर लोग मंगला भवानी, मुंडेश्वरी धाम एवं बाबा ब्रह्मोश्वरनाथ धाम जैसे धर्मिक स्थलों पर नये साल का जश्न मनाना ज्यादा बेहतर समझे। नव वर्ष के अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला, डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र राम और जदयू प्रदेशाध्यक्ष के प्रतिनिधि सुभाष चंद्रशेखर सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने स्थानीय नगर के जंगली नाथ शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और दर्शन किए।

chat bot
आपका साथी