पेंशनरों की भीड़ में ध्वस्त हुआ शारीरिक दूरी का आदेश

बक्सर शासन-प्रशासन से लगायत जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव को सोशल डिस्टेंसिग के पालन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 04:38 PM (IST)
पेंशनरों की भीड़ में ध्वस्त हुआ शारीरिक दूरी का आदेश
पेंशनरों की भीड़ में ध्वस्त हुआ शारीरिक दूरी का आदेश

बक्सर : शासन-प्रशासन से लगायत जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव को सोशल डिस्टेंसिग के पालन के निर्देश का असर आमजनों पर नहीं दिख रहा है। इसका नजारा बैंक शाखा में दिखा। सोमवार को लोग अपने खाता से पैसा निकासी के लिए बैंक आए थे। उन्हें पता चला कि सरकार द्वारा उनके खाते में पैसा भेजा गया है। किसी ने अफवाह फैला दी कि पैसा तत्काल निकासी नहीं होने पर सरकार इसे वापस ले लेगी। जिसके बाद लोग सुबह से ही बैंक पर जुटने लगे। इस दौरान लोगों ने न सिर्फ लॉकडाउन की परवाह छोड़ दी, बल्कि बैंक पहुंचने के बाद सोशल डिस्टेंसिग के आदेश का अनुपालन भी नहीं किया और बैंक में अराजक स्थिति बन गई। हालांकि बैंकर्किमयों द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उल्टे कई लोग बैंकर्किमयों से उलझ गए। आलम यह रहा कि बैंक परिसर में लोग आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देख गांव के रिकू सिंह ने मामले की जानकारी डुमरांव बीडीओ प्रभात रंजन तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दिया। लेकिन, तत्काल कार्रवाई के बजाय बहाना बनाकर कोई भी अधिकारी पूरे दिन ब्रांच नहीं पहुंचे। गांव के पूर्व मुखिया भोला राय का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ सकता है उन्होंने कहा कि इतनी मशक्कत से हमलोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। जिस पर यह लोग पानी फेर रहे हैं।

----------------------

कसिया से बैंक में भीड़ होने की सूचना दी गई थी। लेकिन, तब वीसी में जाने की तैयारी के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है। डुमरांव थाना को आदेश दिया जा रहा है।

- प्रभात रंजन, बीडीओ, डुमरांव

chat bot
आपका साथी