बाबुओं को पढ़ाया सूचिता का पाठ

बक्सर। जिलाधिकारी रमण कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के प्रधान लिपिकों के साथ बैठक

By Edited By: Publish:Sun, 10 Jan 2016 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2016 03:05 AM (IST)
बाबुओं को पढ़ाया सूचिता का पाठ

बक्सर। जिलाधिकारी रमण कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के प्रधान लिपिकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाया तथा प्राथमिकताओं के आधार पर काम करने की नसीहत दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तो सभी को आवंटित किए गये कार्य को समय से निष्पादित करना है। लेकिन, जो सरकार की प्राथमिकताओं में हैं, उन पर खास ध्यान देना है। मसलन, पंचायत चुनाव, धान खरीद, मद्य निषेध लागू कराना आदि सरकार की प्राथमिकताओं में है। ऐसे में इनसे संबंधित कार्यों को प्रमुखता के साथ निष्पादित किया जाना है। इससे पूर्व पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी। एनडीसी मो.नासिर हुसैन ने बताया कि बैठक में सरकार के सात निश्चय पर भी चर्चा की गयी तथा उनको भी प्राथमिकता में रखा गया। अधिकारी ने बताया कि बैठक में जन शिकायत के मामलों को भी ससमय निष्पादित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि जनशिकायतों के निष्पादन के मामले में जिले की उपलब्धि बेहतर है। इसके लिए संबंधित विभाग व लिपिकों की तारीफ भी की गयी। लगे हाथ उनको जन शिकायत के मामलों को भी प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने की नसीहत दी गयी।

chat bot
आपका साथी