मौनी बाबा चले ब्रह्मपुर धाम

बक्सर। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी शहर के रामरेखाघाट से गंगाजल के साथ भईपरी करते म

By Edited By: Publish:Mon, 10 Aug 2015 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2015 03:02 AM (IST)
मौनी बाबा चले ब्रह्मपुर धाम

बक्सर। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी शहर के रामरेखाघाट से गंगाजल के साथ भईपरी करते मौनिया बाबा रवाना हुए। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु उनके साथ थे। मौनिया बाबा श्रावणी शिवरात्रि को ब्रह्मापुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर विगत कई सालों से वे भुईपरी करते वहां जाते हैं। उनके साथ चल रही श्रद्धालुओं की टोली बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ व हर-हर महादेव के जयघोष कर रहे थे।

जत्था में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि रास्ते में कई जगहों पर पड़ाव निर्धारित रहता है। जहां रात्रि विश्राम किया जाता है। उनका कहना था कि मौनिया बाबा कभी भी बोलते नहीं हैं। वे करीब दो दशक से पूरी तरह चुप्पी साधकर मौन व्रत कर रहे हैं। उनके द्वारा शिवरात्रि को तड़के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ की जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की जाएगी। 12 अगस्त को शिवरात्रि का त्योहार पड़ रहा है। उस दिन ब्रह्मेश्वरधाम में शिव भक्तों की काफी भीड़ जुटती है। सात दिनों की उनकी यह यात्रा भुईपरी करते ही होगी। बीच-बीच में ठहरने की व्यवस्था रहती है। जहां मौनिया बाबा के साथ अन्य लोग भी रहते हैं। आस्था को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। उनके साथ चल रहे श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में लिपटे थे तथा भोले बाबा का जयकारी करते हुए चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी